सेलूद पाटन 21 फरवरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपना सरकार चुना। लोग सरपंच चुनने के लिए काफी उत्सुक नजर आए। पाटन विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण ग्रामों में से एक सेलुद पंचायत के लिए गुरुवार को मत डाला गया। चूंकि सेलुद से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का विशेष लगाव है। इसलिए हमेशा से ही सबकी नजर सेलुद पंचायत चुनाव में टिकी हुई थी। ग्राम पंचायत सेलुद में कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखने वाले 28 वर्षीय खिलेश बबलू मारकंडे ने जीत का परचम लहराया है। सेलुद के राजनीति में इतिहास बनाते हुए 1032 मतो के अंतर से जीत दर्ज किया।
खिलेश मारकंडे ने 2015 में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण किया।छात्र जीवन से ही प्रतिनिधित्व करने की योग्यता रही है वह शासकीय हायर सेंकडरी स्कुल सेलुद में शाला नायक के दायित्व को सफलता पुर्वक निभाते हुये छात्र राजनीति जीवन की सफलतापूर्वक शुरुआत किया। दो वर्षों तक समयदानी कार्यकर्ता के रुप में सामरी विधानसभा बलरामपुर जिला क्षेत्र में रहकर कार्य किया है। 2019 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सेलुद पतोरा चुनकट्टा क्षेत्र से ही पाटन जनपद सदस्य के रुप लगभग 1000 से अधिक मतो से जनपद सदस्य चुने गये थे ।आरक्षण की स्थिति बदलने पर सेलुद सरपंच पद का चुनाव लड़ा ।वह साधारण परिवार के सदस्य है सेलुद जैसे बड़े व जागरुक गांव में सरपंच के पद को ऐतिहासिक 1032 मतों से जीतकर सेलुद में इतिहास बना दिया है।
ग्राम सेलुद के आठ बुथो में 81% मतदान हुआ जिसमें कुल 3354 वोट पड़े ।जिसमें खिलेश मारकंडे को 2048 उनके निकटतम प्रतिद्वंदी लवण बंजारे को कुल 1016 मत मिले जीत अंतर 1032 वोट से पराजित किया । कुल सरपंच पद के लिए सेलुद में कुल तीन प्रत्यासी चुनावी मैदान में थे। श्रीमती योगेश्वरी तीसरे पायदान में रही। लगातार चुनाव जीतने व 1032 मतो के भारी अंतर से जीतने के साथ गाँव की प्रमुख मुद्दों पर आवाज उठाने के कारण खिलेश मारकंडे की जीत की चर्चा सेलुद ही नही बल्कि पूरे जिले में है ।
अपनी जीत पर खिलेश बबलू मारकंडे ने कहा कि यह मेंरी जीत नहीं है यह सभी सेलुद वासियो की जीत है सभी का अभुतपुर्व सहयोग इस लड़ाई में रहा है । सभी ग्राम वासियों के सहयोग से ही सेलुद ग्राम को विकास के उच्चे पायदान में ले जाने का पुरा पुरा प्रयास किया जायेगा ।गाँव के सभी समस्याओं को प्रमुखता के साथ हल करने भरसक प्रयास रहेगा ।माटी की सेवा करने का जो अवसर गाँव वाले ने दिया है उसे निश्चित रुप से पुरा करने का प्रयास रहेगा।