जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत कौही में विश्व योगा दिवस के अवसर शासकिय प्राथमिक शाला ग्राम पंचायत कौही में योगाभ्यास किया गया जहां ग्राम के मुखिया सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकरिहा उपसरपंच श्री धनेश्वर देवांगन , प्रधान पाठक श्री राजेन्द्र मारकंडे, सचिव श्री द्वारिका यादव, शाला के बच्चे, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, पंच, गाँव के गाँव के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर योग किया।
ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती की टिकरिहा उपस्थित लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी एवं आगे जानकारी देते हुए कहा कि योग से शरीर एवं मानसिक रूप से लोग स्वस्थ रहते हैं लोगों को योग करना चाहिए जिससे स्वस्थ और निरोग रह सके।