ग्राम दैमार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया योग युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
पाटन: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर ग्राम दैमार के अमृत सरोवर में योग किया गया।सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक योग शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें ग्राम के उपसरपंच किशन मांडवी, विजयकांत साहू, अश्वनी साहू,सुर्यकांत कौशिक,मनराखन साहू,ललिता साहू सहित ग्रामवासियों ने योग में शामिल हुए एवं सभी को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया गया । करो योग रहो निरोग के उद्देश्य से लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और योगाभ्यास किया।