सेलुद 13 फरवरी : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 जो बहुत चर्चित सीट है इस सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी मैदान में हैं। वही भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी मैदान में है। दोनों ही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों का सघन जनसंपर्क क्षेत्र में जोर-जोर से किया जा रहा है।
कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी देवेंद्र चंद्रवंशी अपने चुनाव चिन्ह दो पत्ती छाप को लेकर के लोगों के बीच पहुंच रहे । भरपूर आशीर्वाद भी मिल रहा है। श्री चंद्रवंशी ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा की गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों को मूलभूत सुविधाओं की चिंता रहती है और उन्ही मूलभूत सुविधाओं पर हम काम करने के लिए लोगों के बीच पहुंच रहे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा पिछले 5 वर्ष में किए गए विकास कार्य को लेकर के हम जनता के बीच पहुंच रहे है और जनता का समर्थन हमें मिल रहा है।
वहीं पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी दिव्या कलिहारी से चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि आम नागरिकों का भरपूर समर्थन मुझे मिल रहा है। इस बार जनता का मूड है कि गांव की सरकार भी भाजपा की बने। भाजपा के जिला पंचायत सदस्य जिले में पहुंचे और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचने का कार्य करें।श्रीमती करिहारी अपने उगता सूरज चुनाव चिन्ह को लेकर के जनता के बीच पहुंच रही हैं और लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।
श्रीमती कलिहारी ने आगे कहा कि मोदी की गारंटी और विष्णु की सुशासन पर क्षेत्र की जनता मोहर लगाने वाली है और हम भारी मतों से विजय होंगे इसका मुझे जनता का समर्थन से विश्वास हो रहा है।



