रानीतराई 03 फरवरी : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रानीतराई से सरपंच पद हेतु सत्यनारायण टिकरीहा ने अपना नामांकन दाखिल किया। आपको बता दें श्री टिकरीहा सर्वप्रथम ग्राम के आराध्य देव श्री बावा देवता महराज एवं दक्षिण मुखी हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना के पश्चात् उपस्थित रानीतराई की देवतुल्य जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर अपना नामांकन दाखिल किया। समर्थन में ग्राम रानीतराई के वरिष्ट जनों के साथ साथ आम जनता की भी उपस्थिति बड़ी संख्या में देखने को मिली। साथ ही ग्राम के युवाओं की टोली भी सरपंच प्रत्याशी सत्यनारायण टीकरिहा के साथ खड़े नजर आए।