दक्षिण पाटन क्षेत्र के युवा नेता अभिषेक सेन बने भाजयुमो के मिडिया प्रभारी
बेल्हारी : दक्षिण पाटन क्षेत्र के भाजपा युवा नेता,समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता नवागांव बी के अभिषेक सेन को भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के निर्देशाअनुसार जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव की अनुमति व मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू के अनुशंसा भाजयुमो दक्षिण पाटन मंडल अध्यक्ष नारद साहू ने मुझे मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा है! निश्चित है मैं अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरूंगा.
वही अभिषेक सेन- ने कहा कि नव घोषित भाजयुमो दक्षिण पाटन के कार्यकारिणी सक्रिय एवं ऊर्जावान युवाओं से परिपूर्ण भाजयुमो की नवीन कार्यकारिणी कार्यकारिणी स्पर्शि सर्वसमावेशी है नई टीम की उर्जावान युवा मोर्चा कार्यकर्ता पूरे पाटन मंडल में भाजपा की जीत दिलाने के लिए अपनी निष्ठावान भूमिका निभाएंगे।