अम्लेश्वर : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में पालिका परिसर पर विश्व पर्यावरण दिवस’ के पर्यावरण संरक्षण संबंधी शपथ ग्रहण और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
आपको बता दें कि विश्व पर्यावरण के दिन प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में वृक्षारोपण किया जाता है एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा संरक्षण का संकल्प लेकर वृक्षों को सहेज कर रखने का काम करते हैं विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रत्येक नागरिक को वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का कार्य करना चाहिए।
मौके पर मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री नंदनी पठारी, उपाध्यक्ष उमेश साहू, पार्षद धर्मेंद्र साहू, विष्णु यादव, अमृत सिंह राजपूत, खिलेशवर चक्रधारी, दुलारी बाई साहू, ईश्वरी सोनकर, ममता नाग, कमला शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश यादव , इंजीनियर ढालेन्द्र ठाकुर, प्रवीण साहू, सचिन नरसे, सहित पालिका के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।