सांकरा 26 नवंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र सांकरा में नव नियुक्त प्राधिकृत अध्यक्ष मनबोध साहू का पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, जनपद सदस्य डॉ घनश्याम कौशिक, महामंत्री कैलाश यादव, सासंद प्रतिनिधि फेरहा राम धीवर की गरिमामई उपस्थिति मंच पर रही। विशेष अतिथि के रूप में युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन साहू,महामंत्री राजू साहू, रवि सिंगौर, धर्मेंद्र सोनकर,कुमार साहू, शिवा साहू मौजूद रहे।
मनबोध साहू ने पदभार ग्रहण कर किसान हित में काम करने की बात कही किसी भी किसान को समस्या होने पर तुरंत निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर संतोष सिंगोंर,शेखर सिंगौर, गिरधर साहू,मनहरन सिंगौर, छन्नू पाल, गणेश राम यादव, मोती सिंगौर,चंद्रशेखर सिंगौर, कामता सिंगौर, खूबी सोनकर सहित अन्य किसान बंधु उपस्थित रहे। समिति प्रबंधक रोहित कुमार वर्मा के द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान शाल श्रीफल से किया गया।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रवि सिंगौर ने किया आभार व्यक्त पुनीत सिंगौर ने किया।
मौके पर समिति के कर्मचारी गण बीरेंद्र कुमार चंद्राकर सह समिति प्रबंधक, चुम्मन साहू कंप्यूटर ऑपरेटर, दानेश सिंगौर, तुला राम यादव, भूपेंद्र पटेल मौजूद रहे।