जनभागीदारी समिति की प्रथम बैठक संपन्न , अध्यक्ष ने 11000 रुपये आर्थिक राशि देने की घोषणा की

रानीतराई 20 नवंबर : स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की प्रथम बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री निर्मल जैन ने नवनियुक्त सदस्यों का परिचय कराया। जनभागीदारी समिति के सचिव एवं प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने शासन द्वारा जनभागीदारी के निर्देशों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की प्रारंभ में जनभागीदारी समिति के प्रभारी डॉ. आलोक शुक्ला ने महाविद्यालय के क्रमशः विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनभागीदारी समिति के गठन के पश्चात समस्त सदस्यों के सहयोग से उतरोत्तर विकास की अपेक्षा है। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री निर्मल जैन ने कहा कि छात्र हित में समस्त सदस्य समर्पित होकर कार्य करेंगे। उन्होंने बैठक में प्रस्ताव रखा की समिति के प्रत्येक सदस्य जनभागीदारी में हर वर्ष आर्थिक सहयोग दे। श्री निर्मल जैन ने स्वयं हर वर्ष 11000 रुपये आर्थिक राशि देने की घोषणा की।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

इस बैठक में छात्रों की हित में अनेक निर्णय लिए गए।
जनभागीदारी समिति की प्रथम बैठक में अध्यक्ष श्री निर्मल जैन, सचिव एवं प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, प्रभारी डॉ. आलोक शुक्ला तथा सदस्यों में श्री शरद बघेल (कुर्मीगुंडरा) ,श्रीमती भगवती साहू (असोगा), श्रीकांत चंद्राकार (डिडगा), श्री प्रमोद जैन (सुरपा), श्री हेमंत निर्मलकर (असोगा), श्री तुलाराम साहू (कौही), श्री रमेश टंडन ( कौही),श्री संजय यादव (औसर),श्री लुभाम बन्छोर् (डिघारी), श्री पूरेन्द्र साहू (चुलगहन), श्री धनराज साहू (रानीतराई), श्री तरुण देवांगन (डीडाभाठा), तथा महाविद्यालय प्रतिनिधि में श्री चंदन गोस्वामी, श्रीमती शगुफ्ता सिद्दीकी ,कुमारी रेणुका वर्मा ,उपस्थित थे बैठक के अंत में श्री चंदन गोस्वामी ने आभार व्यक्त किया।

विज्ञापन 

शोक समाचार: नही रही फेकन बाई साहू कल होगा अंतिम संस्कार

अम्लेश्वर 28 जनवरी : नगर पालिका अम्लेश्वर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोथली निवासी फेकन बाई साहू का निधन। आपको अत्यंत दुख के साथ सुचित करना...

नगर को सर्व सुविधा युक्त सहित स्वच्छ और सुंदर बनाना मेरा लक्ष्य/ मोनू साहू

अम्लेश्वर 28 जनवरी : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के नगरी निकाय चुनाव प्रथम बार होने जा रहा है। इसलिए प्रत्याशियों में...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है