पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

अम्लेश्वर 10 अक्टूबर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खम्हारिया कुरूदडीह में आज विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक पाटन भूपेश बघेल के द्वारा किया गया। आपको बता दें की सर्व यादव समाज, निषाद समाज ,रंगमंच, सामुदायिक भवन, यादव समाज सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ।कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी एवं भगवान श्री कृष्ण के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक पाटन भूपेश बघेल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति मोनू साहू ने किया । विशेष अतिथि के रूप में  संजय यदु अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन, ललित सिन्हा जोन प्रभारी, थानेश्वर यदु सेक्टर प्रभारी,सुमित चंद्राकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष, वरिष्ट पत्रकार बलराम यादव रहे।

 फेसबुक से जुड़े 

श्री बघेल ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपया के विकास कार्य का लोकार्पण कर अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के शासन काल में विकास कार्य निरंतर जारी रहा अब प्रदेश में भाजपा के सरकार आने से विकास कार्य रुक गया है साथ ही छत्तीसगढ़ में चलने वाली जनकल्याण कारी योजना को भी बंद कर दिया है। लोगो को कांग्रेस शासन काल के कई योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। कार्यक्रम समापन बाद ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि ने श्री बघेल का शाल श्रीफल से सम्मानित कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सेक्टर प्रभारी थानेश्वर यदू ने किया आभार प्रकट ग्राम पंचायत सचिव ने किया।

कार्यक्रम की तैयारी ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती शैल बाई बंजारे उप सरपंच संतोष टंडन सहित पंच गण और सर्व यादव समाज के द्वारा किया था। कार्यक्रम ग्राम वासी सहित सर्व यादव समाज के महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

 

मोदी जन्मोत्सव पर अमलेश्वर में ‘सेवा पखवाड़ा’ 17 से 2 अक्टूबर तक, तैयारी पूरी – कमलेश चंद्राकर

अमलेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। अमलेश्वर भाजपा मंडल ने इस...

भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा पहुंचे अध्यक्ष योगेश निक्की भाले एवं मंडल अध्यक्ष श्रीमती रानी बंछोर के घर

नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले के घर पितृ भोज में शामिल हुए प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर से की...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है