पाटन 15 अगस्त : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खेत खार, खुले में विचरण ,सड़क पर बैठे मवेशियों से हो रहे फसल क्षति एवं सड़कों में हो रहे आय दिन दुर्घटनाओं से हो रहे जान माल की हानि के संदर्भ में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन विधायक भूपेश बघेल के आव्हान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन, कुम्हारी ,जामगांव(आर) के नेतुत्व में अनुविभागीय कार्यालय(SDM) पाटन में प्रदर्शन किया जायेगा। मवेशियों को SDM कार्यालय परिसर में बांध कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। जंहा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
आपको बता दे कि मोतीपुर से रायपुर और कुम्हारी तक सबसे ज्यादा मवेशी रात हो या दिन सड़क पर बैठे नजर आते है जिस पर स्थानीय प्रशासन की कोई सार्थक प्रयास देखने को नहीं मिला उत्तर पाटन के जितने भी गौठान है सब बेहाल जर्जर स्थिति में है जिससे पशुओं को रखने में स्थानीय प्रशासन भी हाथ खीच रहे है।
श्री बघेल के द्वारा 07 अगस्त को पाटन विधान सभा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग अपने निवास स्थान भिलाई 3 में किए थे जिस पर कार्यकर्ताओं ने खुले में घूम रहे हैं मवेशियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया था। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 15 अगस्त तक शासन स्तर पर रोका छेका कर पशुओं की व्यवस्थापन शासन स्तर पर करने के लिए अल्टीमेटम दिया गया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा एसडीएम पाटन को ज्ञापन भी सोपा गया था। जिस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही शासन स्तर पर नहीं किया गया है। आज भी मवेशी सड़क पर बैठे मैदाने पर विचरण करते एवं किसानों के खेत पर फसल को नुकसान करते, चरते हुए देखा जा सकता है। जिसको लेकर के 16 अगस्त को जंगी प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय पाटन में पशुओं को बांधने की प्रक्रिया पुरी की जाएगी।
वही जिला प्रशासन के द्वारा लगातार ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निर्देशित कर पशुओं को रोड से हटाने की कार्यवाही काऊ कैचर टीम के द्वारा लगातार जारी रहने की बात समीक्षा बैठक में किया गया है। और कार्यवाही काऊ कैचर के द्वारा जारी भी है फिर भी न जाने कहा से वापस फिर सड़क में बैठे नजर आते है पशु शायद पकड़ कर खुले में ही छोड़ दिया जाता है। गौठान में तो रखते नही क्योंकि चारा पानी की व्यवस्था है ही नही यदि होगा भी तो देख रेख करने वाले नहीं।