महुदा में लगे हाई मास्क लाइट जर्जर हो सकता है बड़ी दुर्घटना, विभाग है मौन

विज्ञापन

अम्लेश्वर 22 जुलाई  : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुदा में क्रेडा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा हाई मास्क लाइट लगाया गया है जो जर्जर स्थित में है, हो सकता है बड़ी दुर्घटना। मिली जानकारी के अनुसार हेमंत पटेल के घर के पास लगा हुआ हाई मास्क लाइट  जिसमे पिछले पांच माह से एंगल खराब हो गया है और नुकीला एंगल लटका हुआ है। तेज हवा आने पर पूरा हाई मास्क लाइट गिर सकता है जिससे चौक पर खेल रहे बच्चों तथा तालाब आने जाने वाले लोगो को जान माल का नुकसान हो सकता है। ग्राम पंचायत महुदा के सरपंच मनोज कुमार साहू को पूछने पर बताया कि उन्होंने पांच महा से सम्बंधित अधिकारी जे ई विक्की चौधरी को फोन कॉल के माध्यम से 10 बार से अधिक बार फोन लगाया चुका है लेकिन किसी प्रकार के कोई विभागीय जांच की मांग सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है आज कल कह के टाल दिया जाता है करके बताया है।

वही पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू ने क्रेड़ा विभाग से जानकारी लिया तो क्षेत्र के संबंधित अधिकारी ने कहा कि महुदा में लगे हाई मास्क लाइट जर्जर होने की जानकारी सरपंच के द्वारा मुझे दिया गया है जिस पर तुरंत संज्ञान में लेकर ठेकेदार को रिपेरिंग करने को कहा गया था लेकिन ठेकेदार के द्वारा अभी तक कार्य नहीं किया गया है मुझे गलत जानकारी भी दिया गया की काम हो गया है करके, लेकिन नही हुआ है अब टूटा हुआ एंगल को तुरंत ठीक करने के लिए बोलता हूं।

रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

बेलौदी में RAWE कार्यक्रम के तहत कृषि महाविद्यालय ने लगाया स्वास्थ्य शिविर और कृषि प्रदर्शनी

* बेलौदी में कृषक संगोष्ठी व कृषि सूचना केन्द्र का शुभारंभ, किसानों में उत्साह... बेलौदी, पाटन (दुर्ग), कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, मर्रा (पाटन) द्वारा...

जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने ली सेलूद धान खरीदी केंद्र का जायजा

* धान उठाव के लिए अभी तक नही हुआ टेंडर, एग्रोटेक एस्टेग पंजीयन में रकबा कटने से नही बिक रहा धान... * कहीं टोकन नहीं...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है