रानीतराई 9 अप्रैल: पाटन ब्लाक अंतर्गत आने वाले महाकाल के नगरी पर्यटन स्थल खारू नदी के तट पर बसे ग्राम कौही के मंदिर में महाकाली के दरबार में चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर 186 तेल ज्योति और 21 घी के ज्योति प्रज्वलित माता के भक्तों के द्वारा मनोकामना पूर्ण हेतु किया गया है। आपको बता दें आज 9 अप्रैल से नवरात्रि की शुभारंभ हो गई है। पुरे 9 दिन तक महाकाली के दरबार में सेवा मंडली के द्वारा माता के भक्ति का गुणगान किया जायेगा,13 अप्रैल को महाकाली के पंचमी सिंगार किया जाएगा एवं 16 अप्रैल को अष्टमी हवन पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। वहीं रात्रि में 16 तारीख के मध्य 17 तारीख के विसर्जन किया जाएगा। द्वीप प्रज्वलित के कार्यक्रम में श्री महाकाली एवं श्री हनुमान मंदिर परिषद के अध्यक्ष सहित सदस्य गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।