अम्लेश्वर 9 अप्रैल : प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया में दुर्ग लोकसभा से विशाल सिंह राजपूत बने समन्वयक आपको बता दे विशाल राजपूत नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर क्षेत्र अंतर्गत मगरघटा के निवासी है पार्टी के कार्यक्रम में लगातार सक्रिय रहे है जिसका फायदा उन्हें मिला है।
नवनियुक्त लोकसभा पदाधिकारियों सहित युवक कांग्रेस कार्यकर्ता ने दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ,गोविंदा निषाद, सुनिल सिंह राजपूत, किशोर निषाद, धनेश्वर साहू, सोमन निषाद,करण सिंह, विश्वजीत निषाद,लुकेश साहु, सुरेंद्र साहू, सचिन मौर्य, त्रिलोक निषाद, कन्हैया यादव ने भी बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।