अम्लेश्वर 10 अप्रैल: मोतीपुर पहुंचे युवा जिलाध्यक्ष रवि सिंगौर ने वीरांगना रानी अवंती बाई के शैलचित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया
जय अवंती जय लोधेश्वर के नारे से गुंजा सभा स्थल कार्यक्रम का संचालन करते हुए मोहन सिंगौर ग्राम वासियों की ओर से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रवि सिंगौर का किया स्वागत।
रवि सिंगौर कार्यक्रम स्थल को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को एक सूत्र में बांधकर समाज को आगे बढ़ना ही मेरा लक्ष्य है समाज ने दायित्व मुझे दिया है उसका निर्वहन करुंगा इस दौरान युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश सिंगौर जिला उपाध्यक्ष बसंत सिंगौर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ग्राम के प्रमुख जन तुलेश कौशिक, प्रदीप सिंगौर,मोहन लोधी, घनश्याम कौशिक, गोपी लोधी
रामरूप सिंगौर, अलख राम, बिरझु, बिहारी, गना सिंगौर, मुकेश, शिव कोमल, संजय, बेनीराम, नंद, सूरज, पियूष, ललित जागेश्वर मुकेश शुभम डोमन राजा दीपक सोनू पंकज, कुणाल, जितेंद्र, रामस्वरूप, सहित अन्य सामजिक गण उपस्थिति रहे।