हर बच्चे सुपोषित हो,स्वस्थ छत्तीसगढ़ निर्माण में सहभागिता हम सबकी जिम्मेदारी/अशोक साहू
रानीतराई।महिला एवं बाल विकास परियोजना पाटन के अंतर्गत ग्राम भंसूली(के) आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में सी सैम कार्यक्रम में मुख्य रूप अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,तुलसी डहरिया सरपंच ने शुभारंभ किया।
सी सैम कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित सैम बच्चों का आंगनबाड़ी केन्द्र में भूख परीक्षण किया गया।जिसमें बच्चे के सुरुचिपूर्ण भोजन और रेडी टू ईट से बने व्यंजन बच्चे को खिलाया गया।
इस अवसर पर डा केके साहू, महेश साहू,डा हेमंत साहू, दानी तारक,राधा साहू पंच,गीता साहू कार्यकर्ता,सुनीता साहू सहायिका सहित आंगनबाड़ी के बच्चे उपस्थित थे।