पाटन: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ाडीह का औचक निरीक्षण किया। सीएमएचओ के साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री पद्माकर शिंडे भी उपस्थित थे।गाड़ाडीह के निरीक्षण के दौरान सेक्टर मीटिंग में कुपोषण प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन की पहल पर हमर सुघर लइका अभियान की समीक्षा कर छूटे बच्चो की 100% स्क्रीनिंग सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया गया। ज्ञात हो कि कलेक्टर दुर्ग श्री पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर कुपोषण प्रबंधन पर जिले में विशेष अभियान चल रहा है। आगामी 19जून से 23 जून तक समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच हेतु छूटे चिन्हांकित बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अमलों के समन्वय से जांच कर समुचित प्रबंधन किया जायेगा।
उक्त सेक्टर मीटिंग में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा, गाड़ाडीह प्रभारी डा उमेश मिर्झा, दीपक क्षत्रिय, पर्यवेक्षक उत्तम मधुकर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी को
सीएमएचओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ाडीह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में व्यवस्था दुरुस्त रखने निर्देशित किया।