रानीतराई : तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत स्थानीय साहू समाज कौही का सराहनीय पहल समाज के मृतक परिवार को देते हैं श्रद्धांजलि सहयोग राशि आपको बता दें स्थानी साहू समाज कौही के द्वारा विगत वर्षों से यह कार्य करते आ रहे हैं ।
इसी क्रम में श्री राजेश कुमार साहू की धर्म पत्नी श्री मति दयाबती साहू का आकस्मिक निधन दिनांक 04/06/23 को हो गया। ग्रामीण साहू समाज कौही की ऒर से सादर श्रध्दांजलि अर्पित किया गया साथ ही समाज के पदाधिकारियों द्वारा मृतक परिवार को श्रद्धांजलि राशि प्रदान किया गया।
मौके पर स्थानी साहू समाज के अध्यक्ष श्री कामता प्रसाद साहू जी ,कोषाधक्ष तुला राम साहू जी ,तहसील साहू संघ पाटन के संयुक्त सचिव मूलचंद साहू जी सहित शोकाकुल परिवार के लोग उपस्थित रहे।