सेजस जंजगिरी में हुआ विद्यार्थी परिषद का गठन।
कुम्हारी। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जंजगिरी में शनिवार को योग्य युवा प्रतिभाओं को उनकी प्रतिबद्धता, आत्मविश्वास और क्षमता के साथ अपने विद्यालय का नेतृत्व करने के लिए जिम्मेदरियां प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात अंजना सिंग के द्वारा सरस्वती वंदना एवं प्रेरणादायक गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। प्राचार्या श्रीमती मिनी गोपीनाथन के द्वारा कक्षा बारहवीं के छात्र अथर्व टिकरिहा व जान्हवी छत्रे को हेड बॉय व हेड गर्ल के पद पर नियुक्त किया गया। प्राचार्या श्रीमती मिनी गोपीनाथन ने बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों को समर्पित भाव से निभाने के लिए प्रेरित किया। अरपा सदन से श्रीमती हिमांशु दुबे , इंद्रावती सदन से श्रीमती सविता देवांगन, महानदी सदन से श्रीमती दर्शना मेश्राम तथा शिवनाथ सदन से जागृति साहू द्वारा छात्रों को बैज व सैशे पहनाया गया। श्रीमती तृप्ति सिंह के द्वारा विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात नव चयनित छात्रों ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने का वचन दिया। सभी सदनो के द्वारा विद्यालय परिसर में मार्च पास्ट का भी प्रदर्शन किया गया। बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु कक्षा बारहवीं की वर्षा वर्मा, तनु साहू एवं कक्षा 10 वीं की खुशबू यादव, कशिश यादव, कान्हा ,रूद्र प्रताप साहू एवं आशुतोष को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में राजपूत सर के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शोभा राव तथा डॉ. श्रीमती श्रुति पांडे द्वारा किया गया। विद्यार्थी परिषद के इस आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व स्टाफ मौजूद रहे।