समाजसेवी युवा नेता (राजू) साहू ने अपने जन्मदिन पर एडवेंचर खो खो टीम के खिलाड़ियों को बांटे स्पोर्ट कीट एवं पढ़ने वाले बच्चों को कॉपी और पेन।
अम्लेश्वर : ग्राम पंचायत जीत के समाजसेवी युवा नेता रूपेंद्र (राजू ) साहू ने अपने जन्मदिन की शुभ अवसर पर 11जुलाई को एडवेंचर खो खो क्लब के छोटे छोटे प्यारे बच्चो के साथ एवम् मित्रों के साथ मनाया अपना जन्मदिन।खिलाडियों को स्पोर्ट्स किट एवम् सभी खिलाडियों को पेन, कॉपी प्रदान कर बच्चो को खेल और पढाई के लिए प्रोत्साहित किया आपको बता दें श्री साहू झीट परिक्षेत्र के युवा संयोजक हैं एवं उत्तर भाजपा मंडल में युवा मोर्चा के महामंत्री पद पर आसीन है। श्री साहू ने अपने जन्मदिन पर धन्यवाद देकर एडवेंचर खो खो क्लब सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पवन ठाकुर जी कोच भूपेश सिन्हा जी। रविकान्त कौशिक सूरज ठाकुर कुमलेश सिन्हा पोषण पटेल राहुल ठाकुर पिंटू सिन्हा प्रवीण ठाकुर हेमंत पटेल भोज राम साहू पवन मनिकपुरी अन्य खिलाड़ी एवम् ग्रामीण जन उपस्थिति रहें।