शिक्षा दीप जलाकर एवम पटाखे फोड़कर मगरघटा में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

” शिक्षा दीप जलाकर एवम पटाखे फोड़कर मगरघटा में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव ” — निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवम गणवेश पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे ”

अम्लेश्वर: संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा (कुम्हारी ) के अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा में शिक्षा दीप जलाकर एवम पटाखा फोड़कर बड़े ही धूमधाम के साथ एवम उत्साह पूर्वक नए शिक्षा सत्र का आगाज़ किया गया । शाला प्रवेशोत्सव को शिक्षावली समारोह के रूप में दीपोत्सव के तर्ज पर मनाया गया । ” हमर सपना , हमर स्कूल , हमर लईका स्लोगन को लेकर शाला प्रवेशोत्सव का शुभारंभ मां शारदे के तैलचित्र में पूजा अर्चना , शिक्षा दीप जलाकर किया गया , पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन प्रधानपाठक श्री के.पी.चौबे द्वारा किया गया ।

 फेसबुक से जुड़े 

पहली बार विद्यालय में कदम रखने वाले कक्षा पहिली एवम छठवीं के नवप्रवेशी बच्चों का आरती उतारकर , तिलक लगाकर , मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया एवम निःशुल्क पाठ्यपुस्तक , एक सेट गणवेश वितरण किया गया । पाठ्यपुस्तक एवम गणवेश पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे । शाला प्रवेशोत्सव के दौरान संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री ललित कुमार बिजौरा ने कहा कि 6 से 18 आयुवर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन आवश्यक है एक भी बच्चे पढ़ाई से वंचित न हो तथा नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थिति हेतु सामूहिक प्रयास आवश्यक है । उन्होंने पठन संस्कृति को बढ़ावा देते हुए प्रतिदिवस सबेरे 2 घण्टे एवम शाम को 2 घण्टे अपने अपने बच्चे को घर में रहकर पढ़ाई करने हेतु पालकों से आग्रह किया । तथा प्रत्येक बच्चे को विद्यालय भेजने , गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ अपने विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया ।

इस अवसर पर श्री अमृत राजपूत , कुंजबिहारी साहू , श्री पी.आर.साहू , श्री जयंत वर्मा ने अपने उदबोधन में बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने एवम पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया । शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का संचालन संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री ललित कुमार बिजौरा ने तथा आभार प्रदर्शन श्री के .पी.ठाकुर ने किया , शाला प्रवेशोत्सव में प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र बंधे , श्री छोटू यादव , श्री अमृत राजपूत , कुंजबिहारी साहू , ढालू निषाद ,श्री पी.आर.साहू , ललित कुमार बिजौरा , के.पी.चौबे , जयंत वर्मा , के.पी.ठाकुर , श्रीमती सुजाता मिश्रा , श्रीमती अंजू वर्मा , श्री कोमल सिंह ठाकुर , श्रीमती लीना बघेल , श्रीमती एम.एस.खलखो , श्रीमती मेघा गुप्ता , घनश्याम चेलक , आकाश चेलक , श्रीमती शीतल यादव , मनीष भारती , बृजलाल बारले , सुनील राजपूत , निषाद , करण सिंह राजपूत , विशाल सिंह राजपूत , पूरन धृतलहरे , जितेंद्र यादव सहित पालक गण , नवयुवक गण एवम छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

18 साल बाद पाटन में लौटी मीनाबजार की रौनक, योगेश निक्की भाले की पहल लाई रंग

* मीनाबजार से गुलजार हुआ पाटन, महिलाओं और युवाओं की उमड़ी भीड़... * अध्यक्ष की अभिनव सोच से पाटन में फिर सजा मीनाबजार, चारों ओर...

पाटन में मीना बाजार का हुआ शुभारंभ

* नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने किया पाटन नगर में मीना बाजार का हुआ शुभारंभ... * 6 जनवरी को पाटन रेस्ट हाउस के...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है