” शिक्षा दीप जलाकर एवम पटाखे फोड़कर मगरघटा में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव ” — निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवम गणवेश पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे ”
अम्लेश्वर: संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा (कुम्हारी ) के अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा में शिक्षा दीप जलाकर एवम पटाखा फोड़कर बड़े ही धूमधाम के साथ एवम उत्साह पूर्वक नए शिक्षा सत्र का आगाज़ किया गया । शाला प्रवेशोत्सव को शिक्षावली समारोह के रूप में दीपोत्सव के तर्ज पर मनाया गया । ” हमर सपना , हमर स्कूल , हमर लईका स्लोगन को लेकर शाला प्रवेशोत्सव का शुभारंभ मां शारदे के तैलचित्र में पूजा अर्चना , शिक्षा दीप जलाकर किया गया , पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन प्रधानपाठक श्री के.पी.चौबे द्वारा किया गया ।
पहली बार विद्यालय में कदम रखने वाले कक्षा पहिली एवम छठवीं के नवप्रवेशी बच्चों का आरती उतारकर , तिलक लगाकर , मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया एवम निःशुल्क पाठ्यपुस्तक , एक सेट गणवेश वितरण किया गया । पाठ्यपुस्तक एवम गणवेश पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे । शाला प्रवेशोत्सव के दौरान संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री ललित कुमार बिजौरा ने कहा कि 6 से 18 आयुवर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन आवश्यक है एक भी बच्चे पढ़ाई से वंचित न हो तथा नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थिति हेतु सामूहिक प्रयास आवश्यक है । उन्होंने पठन संस्कृति को बढ़ावा देते हुए प्रतिदिवस सबेरे 2 घण्टे एवम शाम को 2 घण्टे अपने अपने बच्चे को घर में रहकर पढ़ाई करने हेतु पालकों से आग्रह किया । तथा प्रत्येक बच्चे को विद्यालय भेजने , गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ अपने विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया ।
इस अवसर पर श्री अमृत राजपूत , कुंजबिहारी साहू , श्री पी.आर.साहू , श्री जयंत वर्मा ने अपने उदबोधन में बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने एवम पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया । शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का संचालन संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री ललित कुमार बिजौरा ने तथा आभार प्रदर्शन श्री के .पी.ठाकुर ने किया , शाला प्रवेशोत्सव में प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र बंधे , श्री छोटू यादव , श्री अमृत राजपूत , कुंजबिहारी साहू , ढालू निषाद ,श्री पी.आर.साहू , ललित कुमार बिजौरा , के.पी.चौबे , जयंत वर्मा , के.पी.ठाकुर , श्रीमती सुजाता मिश्रा , श्रीमती अंजू वर्मा , श्री कोमल सिंह ठाकुर , श्रीमती लीना बघेल , श्रीमती एम.एस.खलखो , श्रीमती मेघा गुप्ता , घनश्याम चेलक , आकाश चेलक , श्रीमती शीतल यादव , मनीष भारती , बृजलाल बारले , सुनील राजपूत , निषाद , करण सिंह राजपूत , विशाल सिंह राजपूत , पूरन धृतलहरे , जितेंद्र यादव सहित पालक गण , नवयुवक गण एवम छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे ।