रानीतराई : पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले कई ग्राम पंचायतों में रातो रात रात भर होती है अवैध मुरूम खुदाई कर परिवहन भोले-भाले किसानों को झांसे में लेकर के मुरूम के ठेकेदार अवैध रूप से खेतों से भी मुरूम निकालकर अन्यत्र भेजते हैं और किसानों के खेत को गड्ढा करके छोड़ देते हैं किसानी के लिए मिट्टी डालेंगे करके बोलते हैं और मुरूम निकालने के बाद किसान उसके चक्कर लगाते रहते हैं मिट्टी नहीं डालते हैं इस प्रकार के किसान धोखा भी खा चुके हैं लगातार सोशल मीडिया में खबर प्रकाशन होने के बाद भी किसी प्रकार की कोई करवाई होती नहीं दिखती पड़ती।
मोतीपुर पाहंंदा से लेकर के रानीतराई ,डिडगा ,करेला, बीजेभाटा, आसोगा सहित कई जगह पर होती है रातों-रात मुरूम की खुदाई अखिल कब तक होगी रात में अवैध तरीके से मुरूम की खुदाई आखिर क्यों रात में होती है खुदाई क्या रात में किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा सकती कब होगी रात में हो रही मुरूम खुदाई पर कार्यवाही।