युवा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख सुरेंद्र साहू ने गौठानो का निरीक्षण किया

भाजयुमो ने किया गौठानो का निरीक्षण,खोली पोल

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

अम्लेश्वर:  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विभिन्न गौठान में आज युवा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख सुरेंद्र साहू ने दौरा कर निरीक्षण किया गौठान की खस्ता हाल देख कर सभी व्यथित हो उठे।गौठान में केवल तार जाली से घेर कर नाम मात्र की व्यवस्था की गई है।गायो के लिए न रहने की व्यवस्था है न चारे की न पानी की उचित व्यवस्था है।

 फेसबुक से जुड़े 

गौठान मवेशियों के लिए एक जेल बनकर रह गए है कमजोर व लाचार मवेशियों को जबरदस्ती गौठान में भूखे प्यासे रख रहे है जिसके करने अनेक पशु मर जा रहे है जिसे कुत्ते गिद्ध व कौवे नोच खा रहे है गौठान में मवेशियों की अस्थि(हड्डियों)से यह स्पस्ट हो रही है ।गौठान योजना केवल कांग्रेसियों के जीवन यापन करने का माध्यम बन के रह गया है ।आज मुख्यमंत्री के गांव कुरूदडीह,पाहन्दा(अ),सांकरा,भोथली, व मगरघटा आदि गौठान की वात्विकता देखने का प्रयास किया जहां पर केवल भ्रस्टाचार का ढांचा ही बस बांकी रह गया है।

गौठान में समुचित व्यवस्था नही होने के कारण से मवेशी सड़को को अपना आशियाना बना कर रह रहे मानो जैसे सड़क ही गौठान बन गए हैजिसके कारण से राहगीर व ग्रामीण दोनों हो परेशान है।आज आज जब गौठान खोलबो पोल के अभियान के तहत गौठान की वास्तविक स्थिति का जायजा सुरेंद्र साहू प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख द्वारा लिया गया।जहाँ पर भूपेश सरकार की भ्रस्ट योजना स्पस्ट रूप से परिलक्षित होती अब आम जनता को दिख रही है।

विज्ञापन 

गायत्री महायज्ञ तृतीय दिवस के अतिथि होंगे महिला बाल विकास मंत्री श्रीमति लक्ष्मी राजवाड़े ,आयोजकों ने किया भेंट मुलाकात

सेलूद 12 दिसंबर / ग्राम सेलूद में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, विराट महिला सम्मेलन और श्रीमद प्रज्ञा महापुराण कथा दिनांक 02 जनवरी 2025...

भूपेश बघेल ने सोनकर समाज भवन सहित 3 करोड़ 20 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

कुम्हारी 11 दिसंबर। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन विधायक भूपेश बघेल ने कुम्हारी में सोनकर समाज के भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है