मोर_गौठान_मोर_अभिमान के तहत ग्राम लोहरसी गौठान में युवा कांग्रेस पाटन विधानसभा के कार्यकर्ता पहुंचे।
जामगांव एम : जनपद पंचायत पाटन के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लोहरसी में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौठान में जाकर बिहान (महिला समूह) के दीदियों के साथ चाय म चर्चा अउ पर्चा अभियान के तहत भेंट मुलाकात किया और गौठान में हो रहे विभिन्न प्रकार कार्य का जानकारी ली गई एवं महिलाओं को छत्तीसगढ़ सरकार ने गौठान से जोड़कर महिला समूह को जो लाभ पहुंचाए हैं इसके बारे में महिला समूह से विस्तार से चर्चा किया गया और माननीय श्रीं भूपेश बघेल जी के कांग्रेस सरकार की योजना जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
जहां मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष किरण चंद्राकर, युवा कांग्रेस पाटन अध्यक्ष सुमित चंद्राकर, विधानसभा सचिव सौरभ चंद्राकर, महासचिव सोमेश चंद्राकर, किशन चंद्राकर, शेष चंद्राकर, योगेश चंद्राकर, संदीप निर्मल, रजत साहू, विक्की चंद्राकर, वासु, विनय, आशीष व अन्य साथी उपस्थित रहे।