कुम्हारी से मोतीपुर मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त मोतीपुर चौक जहां रायपुर से पाटन से कुम्हारी से लगातार बड़ी-बड़ी गाड़ियों की आवागमन होता रहता है।
अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत कुम्हारी से मोतीपुर मार्ग मोतीपुर चौक पर सड़क के किनारे गड्ढा हो गया है जहां पर नाली पुल निर्माण किया गया था क्षतिग्रस्त हो गया है जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है आपको बता दें उक्त मार्ग काफी व्यस्त मार्ग है इस मार्ग से होते हुए गुंडरदेही से सीधा बालोद निकलती है जहां अधिकतर मालगाड़ी का आवागमन होता होता है वैसे में मोतीपुर चौक में इस तरह का दुर्घटनाग्रस्त गड्ढा होना दुर्घटना को आमंत्रित करता है ।
वही इस विषय में ग्राम पंचायत के सरपंच से जानकारी लेने पर बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग को मौखिक रूप से सूचना दे दी गई है लेकिन अभी तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है।