अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा मोतीपुर घटना अपडेट आपको बता दें थाना अमलेश्वर में समाज प्रमुख, परिजन, प्रशासन एवं गाड़ी मालिक के बीच समझौता हुआ । थाना परिसर में हुए समझौते पर आंदोलनकारियों के द्वारा अस्वीकार करते हुए अभी भी सड़क को जाम करके बैठे हुए हैं जानकारी के मुताबिक मृतक के लड़की को सरकारी नौकरी की मांग करते हुए सड़क जाम किए हुए हैं। वही माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा परिजनों को चार चार लाख रुपया देने की घोषणा की गई है। वही आंदोलनकारियों का कहना है कि इस रोड पर जो बड़ी-बड़ी गाड़ियां चल रही है उस पर प्रतिबंध होना चाहिए भारी वाहन का प्रवेश निषेध होना चाहिए ऐसा आंदोलनकारियों का कहना है। लोगों का कहना है कि समस्या का हल होना चाहिए बड़ी बड़ी गाड़ियों के लिए रूट परिवर्तन करना चाहिए। बता दें कि घटना के शिकार हुए लोग भाटागांव अमलीडीही के निवासी हैं । पुलिस प्रशासन की लगातार भीड़ को नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं 11:00 बजे से पुलिस प्रशासन मोतीपुर चौक में डटे हुए हैं और हर तरह से शांति व्यवस्था हो जिसके लिए विभाग द्वारा पहल की जा रही है। वही नायाब तहसीलदार आलोक वर्मा द्वारा जानकारी दिया जा रहा है कि इस रोड पर ब्रेकर के लिए भी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मार्किंग किया जा रहा है और भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए भी प्रशासनिक पहल की जा रही है।