शुक्लाडीह में नदी तटबंध निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ।
ग्रामीणों ने जताया सीएम भूपेश बघेल का आभार।
जामगांव आर।खारुन नदी तट पर बसे ग्राम शुक्लाडीह(किकिरमेटा) की बहुप्रतीक्षित मांग नदी तटबंध का शिलान्यास (लागत लगभग 3 करोड़ रु) गत माह निपानी आगमन पर हुआ था।जिसके निर्माण कार्य का शुभारंभ सीएम के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,बिमला बालाराम कोसरे सभापति,रमन टिकरिहा सभापति,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री,भेष आठे जोन प्रभारी, नीलकंठ शुक्ला महामंत्री, किशोर चंद्राकर सेक्टर प्रभारी,अमित अग्रवाल सहसचिव के करकमलों से हुआ।
ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने शिक्षा,स्वास्थ्य,सिंचाई,सड़क सहित सभी क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों के साथ प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य भूपेश सरकार कर रही है।
ब्लॉक अध्यक्ष श्री ठाकुर ने प्रत्येक ग्रामों को आत्मनिर्भर बनाने वाली भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ में ग्राम स्वराज की स्वप्न को साकार कर रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ओएसडी आशीष वर्मा सहित सभी अतिथियों का आभार ग्रामीण बुधराम निषाद ने किया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच नारायण निषाद,परशु निषाद अध्यक्ष गौठान समिति, एसडीओ पीयूष देवांगन,इंजीनियर सुनील पांढरे,गोपी निषाद,बिशेश्वर साहू,देवघर निषाद,जागेश्वर साहू,धनेश्वर साहू,खिलावन निषाद,जनक सिन्हा,नंदलाल निषाद,देवश्री निषाद,शत्रुहन निषाद,सूरज निषाद,दिलीप,राकेश,वेदनारायण निषाद,प्रकाश,रामाधीन देवांगन,सोमप्रकाश निषाद,कामता निषाद सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।