कैवल्यधाम से खारून नदी जाने वाली सड़क भी अधूरा, पुल का नहीं हो सका निर्माण
अम्लेश्वर: नगर पालिका क्षेत्र कुम्हारी और नगर पालिका क्षेत्र अम्लेश्वर के सरहद से लगे परसदा-मगरघटा के बीच पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामवासी और अन्य लोग रायपुर जाने और लौटने के लिए पानी बह रहे नाले पर गाड़ियां चलाकर आवाजाही हेतु मजबूर हैं। जान जोखिम में डाल कर होते है राहगीर पार।
आपको बता कि पिघले वर्ष नव निर्माण के लिए पुलिया तोड़ा गया था, निर्माण कार्य चालू भी हो चुका था लेकीन कुछ कारण वश काम रुक गया लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी मगरघटा का सेतु नही बना काम चालू नही किया गया और ना ही किसी जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान दिया। जिसके कारण राहगीरों को लगभग दो किमी अतिरिक्त चलकर गंतव्य तक पहुंचने मजबूर हो रहे हैं। पहले मगरघटा ग्राम पंचायत में आता था अब ये पुल नगर पालिका कुम्हारी और नगर पालिका अम्लेश्वर में आता है अब पालिका जनप्रतिनिधी को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि लोगो को सुविधा मिल सके।