प्राथमिक शाला तर्रा से भावेश का नवोदय विद्यालय में चयन सरपंच ने की उज्जवल भविष्य की कामना
जामगाँव (एम): पाटन विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला तर्रा में अध्ययनरत कक्षा 5 वी के छात्र भावेश निर्मलकर पिता हरिचन्द्र निर्मलकर का चयन नवोदय विद्यालय बोरई दुर्ग में हुआ है। उनकी उपलब्धि पर ग्राम पंचायत तर्रा के सरपंच डॉ योगेश चन्द्राकर ,संस्था के प्रधान पाठक रोहित साहू,मार्गदर्शक शिक्षक ढालेश्वर कुमार देवांगन ,राकेश घिदोड़े, हेमलता साहू,प्रेमलता ठाकुर,बसन्ती साहू मैडम, सनत चन्द्राकर अध्यक्ष शाला प्रबन्ध समिति,रामसहाय कोशे अध्यक्ष मिडिल स्कूल, एवम समस्त ग्रामवासी तर्रा ने बधाई दी है।