बेल्हारी: पाटन विधानसभा क्षेत्र के दक्षिण पाटन के ग्राम बेल्हारी में स्थानीय अटल चौक में भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटलबिहारी वाजपेयी का प्रतिमा का अनावरण एवं विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने अटल जी अमर रहे के नारों के मध्य वाजपेयी की आकर्षक प्रतिमा का अनावरण किया,अध्यक्षता पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू ने की,आयोजन में भाजपा जिपंस हर्षा लोकमनी चन्द्राकर,मण्डल अध्यक्ष लालेश्वर साहू, खेमलाल साहु भाजयुमो अध्यक्ष नारद साहू बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान अतिथियों ने मुक्तिधाम शेड सह प्रतीक्षालय निर्माण,शीतला मन्दिर ज्योति कक्ष,एसएचजी वर्कशेड,पशु शेड आदि निर्माण कार्यो का भूमिपूजन भी किया मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी ऐसे महापुरूष थे,जिनके लिये सारे विशेषण कम पड़ जाते है,उन्होंने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में गांव,गरीब और किसान के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए,उन्होंने देश मे जो विकास यात्रा की शुरूआत की थी,उस यात्रा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं,नई पीढियां उनकों जान सके उनके व्यक्तित्व,कृतित्व और उनके साहित्य से प्रेरणा ले सके इसके लिए उनकी मूर्ति की स्थापना की गई है।
स्थानीय पंचायत भवन के पास आयोजित समारोह में सरपंच जितेश्वरी साहू ग्राम विकास की मांगो और जन आवश्यकता से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया,उपसरपंच मनीष चन्द्राकर ने बीते तीन वर्षों में गांव के विकास,मूलभूत सुविधाओं के विस्तार की दिशा में किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए छग राज्य निर्माता स्व वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी ।
इस दौरान यादमल गोलछा,रामसिंह बंसोड़,हलधर महमल्ला,सरपंचगण जितेश्वरी साहू, नेतराम निषाद,संपत साहू,तेजेन्द्र पिपरिया,खेमलाल साहू,मनीष जैन,नरेंद्र धरमगुड़ी,
महेश साहू,अभिषेक सेन,संतोष राठी,भूषण चन्द्राकर,
मंजुलाल भारती,प्रदीप तोमर,भेन चन्द्राकर,बाबूलाल साहू,रूखमणी साहू,संतोष लहरे,शैलेन्द्री मंडावी,रूखमणी साहू,वैजंती धीवर,रूखमणी रिगरी,मंगलीन साहू,भगवान सिंह चन्द्राकर,राकेश शर्मा,सनत शर्मा,जीवधन साहू,रूपसिंह सिन्हा,
सहित अन्य उपस्थित थे।