छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की किये जाने की मांग को लेकर आज 5 जून को भारतीय जनता पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन
महिला मोर्चा संयुक्त मण्डल विधान सभा क्षेत्र पाटन के द्वारा सांकेतिक रूप से चक्काजाम किया गया।
पाटन : जनपद पंचायत पाटन के पास छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लेकर भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा सांकेतिक रूप से चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किया तत्पश्चात राज्यपाल के नाम तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया।
महिला मोर्चा के द्वारा सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के कांग्रेस पार्टी ने सत्ता मे आने से पहले अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी का वादा करके प्रदेश की महिलाओ का विश्वास अर्जित कर सत्तासीन हुई थी । पूरे साढ़े चार वर्ष बीत जाने के बाद भी किए गए वादे को पूरा करने में असफल है। कांग्रेस ने महिलाओ के विश्वास को छलने का काम किया है। आपको विदित हो कि शराबबंदी की घोषणा के विपरीत प्रदेश में शराब की नदियां बह रही है। बच्चे बुजुर्ग में नशे की लत दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। जिसके कारण महिलाओं पर होने वाले अत्याचार बढ़ रहे है।
पूर्ण शराब बंदी के बजाय शराब घोटाला कर अवैध कमाई में इजाफा कर रही है। जैसे कि समाचार पत्रो में प्रकाशित हुआ है। कांग्रेस की शासन ने शराब को अवैध रूप से व्यापार बनाकर काली कमाई का जरिया बना लिया है। अतः महामहिम से विनम्र निवेदन है कि छत्तीसगढ़ राज्य मे जल्द से जल्द पूर्ण शराबबंदी हो और शराब घोटाला करने वालो पर सक्त से सक्त कार्यवाही हो। इसी आशा और विश्वास के यह निवेदन पत्र आपको भाजपा महिला मोर्चा संयुक्त मण्डल पाटन की ओर से सादर प्रेषित है ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमति दिव्या साहू, श्रीमति स्वाती साहू (जिला प्रभारी) श्रीमति हर्षा चंद्राकार जिला पंचायत सदस्य,खेमलाल साहू,लोकमनी चंद्राकर,लालेश्वर साहू, नारद साहू ,सुरेंद्र साहू ,राजू साहू , रवि सिन्हा , कुणाल शर्मा, श्रीमति मंजुलता अंगारे,गायत्री साहू, मनीषा देशलहरे, शैलेन्द्री मंडावी चंद्रिका साहू,खेमीन साहू, राजेश चंद्राकर, हरिशंकर साहू,दामोदर चक्रधारी, होरीलाल देवांगन, सहित पूरे पाटन विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।