माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के अनुशंसा से हुआ पाहंदा (अ)में धनकर समाज के लिए सामाजिक भवन का भूमि पूजन।
अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ)में धनकर समाज के लिए समुदाय भवन का हुआ भूमिपूजन आपको बता दें माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा प्रत्येक गांव में हर समाज को एक सामुदायिक भवन का सौगात लगातार देने का कार्य कर रही है ।
इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत पाहंदा (अ)में धनकर समाज के सामाजिक भवन का निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सरपंच मोहन साहू जी, उपसरपंच सुरेंद्र साहू जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के उपाध्यक्ष अनिल सरसिया जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर ढाल सिंह धनकर जी अध्यक्ष पाटन राज ,जनक लाल धनकर जी संरक्षक पाटन राज,विश्वकर्मा पाल जी ,गुरु रामपाल जी, गोविंद पाल जी, ओम प्रकाश पाल जी, चेतन देवांगन जी सहित गांव के गणमान्य नागरिक गण एवं धनकर समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।