सेलुद: विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाटन टी आर जगदल्ले के द्वारा शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला ढौर का औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला ढौर बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए।विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय को प्रेषित किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चो के गुणवत्ता की जांच किया ।गणित ,अंग्रेजी एवम हिंदी विषयों में मूलभूत अवधारणाओं की जांच कर मूलभूत भाषाई एवम गणितीय कौशल के विकास हेतु योजना बनाकर कार्य करने एवम शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु शिक्षको को दिशा निर्देश दिया।शाला परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ साथ वृक्षारोपण,शौचालय की नियमित सफाई, पेयजल की व्यवस्था सुव्यवस्थित करने दिशा निर्देश दिए। शासन की महत्वपूर्ण योजना मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने रसोइयों एवम शिक्षको को निर्देशित किया।