पाटन विधानसभा के साथ छत्तीसगढ का हो रहा तेजी से विकास
मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से तेजी से सड़कों का निर्माण कार्य हुआ है
पाटन: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के मिडिया प्रभारी परस राम साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं मरम्मत को लेकर लगातार कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश से प्रदेश की जनता के सुमम आवागमन के लिए सभी जिलों में सड़कों के कार्य लगातार जारी है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़क निर्माण होने से आवागमन सुगम होने के साथ ही वहां विकास के द्वार खुले हैं। राज्य शासन द्वारा आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़क निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, नवीनीकरण एवं मरम्मत को प्राथमिकता देते हुए कार्य किया जा रहा है। विभिन्न मार्गों का चौड़ीकरण, नवीन सड़क निर्माण एवं मार्गों का डामर नवीनीकरण कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। मार्गों में डामरीकरण कार्य पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों एवं ग्रामवासियों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो रही है।
शासन द्वारा बीते साढे चार वर्षों में पाटन विधानसभा में सड़कों का जाल बिछ गया है ।इससे गाँव वालो की शहर जाने में सुविधा हो रही है ।साथ ही समय बचने के साथ साथ आवागमन में भी सुगमता महसुस हो रही है। गाँव में रहने वाले स्कुल कालेज और दैनिक काम के लिए प्रतिदिन आवागमन करने वाले अब बहुत खुश है कि पाटन विधानसभा में सड़कों का जाल बिछ गया है ।साथ किसानों के लिए कर्ज माफी से शुरु कर लगातार समर्थन मुल्य में वृद्धि भी आने वाले समय में 20 क्विंटल खरीदी करने की बात कहकर उन्होंने बता दिया है कि भुपेश बघेल जी सच में एक किसान है और किसानों के दर्द को समझते है ।
किसान न्याय योजना से किसानों को चार महीनों के अंतराल में पैसे मिलने से किसान आर्थिक रुप से आत्म निर्भर हो रहे है ।गौठान योजना से महिला समुह वर्मी खाद बनाना व विक्रय सब्जी मछली पालन फुटु उत्पादन आदि दर्जनों योजनाएं में सरकार से सब्सिडी पाकर लाखो रुपये आय के रुप में कमाकर आत्म निर्भरता की ओर बढ़ रही है ।कुल मिलाकर भुपेश बघेल जी के कुशल प्रबंधन व संचालन से गरीब अमीर किसान कर्मचारी सभी वर्ग पुर्ण रुप से संतुष्ट दिखाई देते है और रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने की ओर अग्रसर नजर आ रहे है ।