पाटन पुलिस की बड़ी कार्यवाही 99 पौवा देशी अवैध शराब के साथ तीन युवकों को पकड़ा

पाटन । पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा, अवैध शराब, गांजा के कारोबार पर नियंत्रण व अकुंश लगाने लगातार अभियान कार्रवाई की जा रही हैं। दिनांक 06.07.2023 को पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सोरम में अजय पारधी पिता नरेश पारधी उम्र 30 वर्ष, विजय पारधी पिता मानदास पारधी उम्र 40 वर्ष, अमीत कुमार पारधी पिता नाथूराम पारधी उम्र 23 वर्ष सोरम थाना पाटन जिला दुर्ग छ.ग. नामक व्यक्यिों के द्वाराशराब बिक्री करने एवं परिवहन करने की सूचना पर ग्राम सोरम गये आरोपी अजय पारधी से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी अंदर 34 नग देशी प्लेन रख कर लाल रंग के टीव्हीएस क्रमांक सीजी 07 बीके- 8324 कुल जुमलाकीमती 12720 /- रू. रखकर बिक्री हेतु अवैध रूप से परिवाहन कर रहा था, आरोपी विजय पारधी से एकप्लास्टिक की बोरी में 33 नग देशी प्लेन मदिरा कीमती 2640/- रूपये रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा था,आरोपी अमीत कुमार पारधी से एक कपडे का थैला में 32 नग देशी प्लेन मदिरा कीमती 2560 रूपये को रखकरअवैध रूप से बिक्री कर रहा था। एक लाल रंग के टीव्हीएस क्रमांक सीजी 07 बीके 8324 कीमती करीबन10,000/- रू. एवं कुल जुमला प्लेन मदिरा शराब 99 पौवा कुल जुमला कीमती 7,920/- रूपये को गवाहो के समक्षजप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने सेगिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपीयों को रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश कियागया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजकुमार लहरे, उपनिरीक्षक जे०डी० कुरैशी, प्र. आर. क्रं. 1141 प्रहलाद सिरमौर, 1814 दिलीप राउत, आर. कं. 561 होमन साहू, 638 दिलेश्वर पठारे, 1625 चंद्रदेव वर्मा, 885 सुनील साहू, 1130 घनश्याम उरांव का विशेष भूमिका रहा हैं क्षेत्र में अवैध कार्य करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी हैं।

विज्ञापन 

नगरीय निकाय निर्वाचन निकायवार किया गया ई.व्ही.एम. रेण्डमाईजेशन

दुर्ग, 5 फरवरी / नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष में नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई/भिलाई चरौदा/नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा/अम्लेश्वर तथा नगर...

अमलेश्वर पालिका चुनाव प्रचार में उतरे शिवसेना प्रदेश प्रमुख – धनन्जय परिहार

अम्लेश्वर 05 फरवरी : नगर पालिका अमलेश्वर चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु हिमांशु शर्मा के समर्थन में प्रदेश प्रमुख परिहार ने ली अमलेश्वर के...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है