पाटन पुलिस की बड़ी कार्यवाही 99 पौवा देशी अवैध शराब के साथ तीन युवकों को पकड़ा

पाटन । पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा, अवैध शराब, गांजा के कारोबार पर नियंत्रण व अकुंश लगाने लगातार अभियान कार्रवाई की जा रही हैं। दिनांक 06.07.2023 को पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सोरम में अजय पारधी पिता नरेश पारधी उम्र 30 वर्ष, विजय पारधी पिता मानदास पारधी उम्र 40 वर्ष, अमीत कुमार पारधी पिता नाथूराम पारधी उम्र 23 वर्ष सोरम थाना पाटन जिला दुर्ग छ.ग. नामक व्यक्यिों के द्वाराशराब बिक्री करने एवं परिवहन करने की सूचना पर ग्राम सोरम गये आरोपी अजय पारधी से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी अंदर 34 नग देशी प्लेन रख कर लाल रंग के टीव्हीएस क्रमांक सीजी 07 बीके- 8324 कुल जुमलाकीमती 12720 /- रू. रखकर बिक्री हेतु अवैध रूप से परिवाहन कर रहा था, आरोपी विजय पारधी से एकप्लास्टिक की बोरी में 33 नग देशी प्लेन मदिरा कीमती 2640/- रूपये रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा था,आरोपी अमीत कुमार पारधी से एक कपडे का थैला में 32 नग देशी प्लेन मदिरा कीमती 2560 रूपये को रखकरअवैध रूप से बिक्री कर रहा था। एक लाल रंग के टीव्हीएस क्रमांक सीजी 07 बीके 8324 कीमती करीबन10,000/- रू. एवं कुल जुमला प्लेन मदिरा शराब 99 पौवा कुल जुमला कीमती 7,920/- रूपये को गवाहो के समक्षजप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने सेगिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपीयों को रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश कियागया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजकुमार लहरे, उपनिरीक्षक जे०डी० कुरैशी, प्र. आर. क्रं. 1141 प्रहलाद सिरमौर, 1814 दिलीप राउत, आर. कं. 561 होमन साहू, 638 दिलेश्वर पठारे, 1625 चंद्रदेव वर्मा, 885 सुनील साहू, 1130 घनश्याम उरांव का विशेष भूमिका रहा हैं क्षेत्र में अवैध कार्य करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी हैं।

विज्ञापन 

 

मोदी जन्मोत्सव पर अमलेश्वर में ‘सेवा पखवाड़ा’ 17 से 2 अक्टूबर तक, तैयारी पूरी – कमलेश चंद्राकर

अमलेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। अमलेश्वर भाजपा मंडल ने इस...

भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा पहुंचे अध्यक्ष योगेश निक्की भाले एवं मंडल अध्यक्ष श्रीमती रानी बंछोर के घर

नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले के घर पितृ भोज में शामिल हुए प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर से की...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

विज्ञापन 

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है