नंद घर परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिकाओं का 4 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

विज्ञापन

नंद घर परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिकाओं का 4 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

अम्लेश्वर: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की सामाजिक पहल नंद घर परियोजना के अंतर्गत नंद घर अखरा- 02 और जामगांव एम. 1 दुर्ग मे 22 से 25 मई को लर्न,प्ले,ग्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत सेसमे वर्कशाप इंडिया और जनमित्रम के संयुक्त तत्वाधान में 101 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 97 सहायिका का 4 दिवसीय का पहला चरण पूरा हुआ। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 25 आंगनवाड़ी वर्कर और 50 आंगनबाडी सहायिका जो नंदघर में कार्य कर रही है उनके प्रत्येक केंद्र में बच्चो को सीखने के 5 अलग तरह के संसाधन वितरण करवाया गया है इस 4 दिवसीय प्रशीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है की सभी प्रतिभागियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा के महत्व की अच्छी समझ बनें और साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षा की महत्वता,उम्र आधारित विकास से जुड़ी एहम मुद्दों पर अच्छी समझ बनें और साथ ही बच्चो के उम्र के आधार पे सीखने पर भी चर्चा किया गया ।

 फेसबुक से जुड़े 

इनके इलावा उन्हे इस प्रोजेक्ट से जुड़े संसाधन के प्रयोग को भी समझाया गया। यह लर्न, प्ले, ग्रो प्रोजेक्ट नंदघर(आंगनवाड़ी केन्द्र) मे लागू कराया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंदृ के बच्चों के विकास को पूर्व प्राथमिक शिक्षा द्वारा सुनिश्चित करना और *आंगनवाड़ी वर्कर की पूर्व प्राथमिक शिक्षा और बच्चों के विकास से जुड़ी एहम मुद्दों पर अच्छी समझ बनें अखरा नंदघर में सेसमे वर्कशॉप से आमिर एवम अंकित वर्मा द्वारा प्रशिक्षण से जुड़े सभी आंगनवाड़ी वर्कर को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण बच्चो के विकास में आपकी समझ बढ़ाने में मदद करेंगी सभी इस प्रोग्राम के द्वारा बच्चो के अंदर सीखने और जानने के जिज्ञासा को बढ़ाना जिससे की बच्चो की रुचि बढ़े और भी चीजों को जानने और सीखने में। साथ ही दुर्ग टीम से क्लस्टर कोऑर्डिनेटर नीतीश,मालेश्वर,संध्या ,रीना वर्मा इस ट्रेनिंग में शामिल रहे।

रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

विज्ञापन 

सभापति प्रणव शर्मा ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला, हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सभापति प्रणव शर्मा ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला, हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित पाटन-अचानकपुर ; पाटन के "लाल रक्तदाता सेवा परिवार" द्वारा आयोजित...

अम्लेश्वर : समाज सेवी महेंद्र साहू ने की थाना प्रभारी बसंत कुमार बघेल से सौजन्य भेंट

अम्लेश्वर: ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष व समाज सेवी महेंद्र साहू ने की थाना प्रभारी बसंत कुमार बघेल से सौजन्य भेंट, क्षेत्र की सुरक्षा...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है