ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के बेलौदी सेक्टर प्रभारी छोटू बघेल एवं बैठक प्रभारी श्री देव कुमार निषाद के संयोजन एवं तत्वाधान में ग्राम बेलौदी में पाटन विधानसभा ब्लॉक मुख्यालय में बन रहे कांग्रेस भवन (राजीव भवन) निर्माण के संबंध में जामगांव आर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बेलौदी में बैठक आयोजन के साथ ग्रामीण स्तरीय कांग्रेस कमेटी का बैठक सम्पन्न हुआ।
उपरोक्त बैठक में सबसे पहले 2013 झीरम घाटी मे शहीद हुए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं शहीद हुए कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जवानों को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजली अर्पित किया गया कांग्रेस पार्टी के बैठक प्रभारी एवं सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन देव कुमार निषाद सेक्टर प्रभारी छोटू बघेल एवं, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि रामाधार वर्मा द्वारा बैठक में निर्माणाधीन पाटन में राजीव भवन के लिए सेक्टर व बूथ स्तर पर स्थानीय कांग्रेस जनो, कार्यकर्ताओं के द्वारा आर्थिक व तन, मन, धन से बन रहे कांग्रेस भवन के लिए सहयोग करने की अपील किया गया।
आज इस बैठक में मुख्य रूप से- बैठक प्रभारी देव कुमार निषाद बेलौदी सेक्टर प्रभारी छोटू बघेल बूथ अध्यक्ष रामाधार वर्मा सेवा सहकारी बैंक मर्रा के अध्यक्ष श्री विनोद वर्मा राजीव युवा क्लब अध्यक्ष नागेंद्र यादव विष्णु वर्मा ठाकुर राम वर्मा जवाहर वर्मा राजेश वर्मा नारायण वर्मा अशोक निषाद भुनेश्वर निषाद राजेश वर्मा ललित यदु शंकर यदु अवध राम यादव गोकर्ण वर्मा अर्जुन निषाद दिनेश निषाद तेजराम वर्मा शिव कुमार वर्मा टोपू ठाकुर पुनीत यादव युवराज वर्मा चेतन यदु नरेश् वर्मा सहदेव साहू बलदाऊ वर्मा किशोर सेन गणेश वर्मा शिवा यादव खुशील निषाद भोजेंद्र निषाद अशोक वर्मा लखन वर्मा पप्पू डोगेंद्र वर्मा एवं बेलौदी के समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, समस्त स्थानीय ग्रामीण एवं वरिष्ठ गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।