महुदा मे सरसो के तेल से शनि देव का किया गया अभिषेक
अम्लेश्वर: सिगनापुर के दाता शनि देव के जयंती के अवसर पर ग्राम महुदा मे मनाया गया भव्य शनि जयंती आयोजन जाहा शनि भक्तों द्वारा शनि देव को तीली का भोग एवं सरसो के तेल से अभिषेक कीया गया ग्राम पुरोहित श्री गिरधर प्रसाद शर्मा द्वारा पुरे विधी विधान पुर्वक पुजा पाठ कीया गया जिसके बाद भक्तों द्वारा खिर पुडी का प्रसाद वितरण कीया रात्रि कालीन स्थानीय मंडलियो द्वारा रामचरित मानस का भी गुणगान कीया गया कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।
श्री मति रामबाई गजानंद सिंहा जी पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष श्री संजय यदु जी अपेक्स बैंक डारेक्टर श्री राकेश ठाकुर जी यु.कांग्रेस अध्यक्ष सुमीत चंद्राकर सरपंच मनोज साहू उपसरपंच मुकेश साहू सेक्टर प्रभारी युगलकिशोर साहू मिडिया प्रभारी परस राम साहू संदीप निर्मलकर रमन साहू डोमार साहू पवन साहू रामु धीवर इंदरमन साहू राधे साहू पंचु राम साहू पोषण सेन अनिल साहू गोलु धीवर ग्राम पुरोहित श्री गिरधर प्रसाद शर्मा सोनू शर्मा एवं बडी संख्या मे ग्राम वासी गण उपस्थित रहे।