गौठान से मिला गौमाता को सम्मान, महिला समूह भी हो रहे आर्थिक संबल- रूपचंद साहू

मुद्दाविहीन भाजपाई गौठान में जाकर झूठी अफवाह फैला रहे है, गौठान से मिला गौमाता को सम्मान, महिला समूह भी हो रहे आर्थिक संबल- रूपचंद साहू।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

पाटन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में काफी विकास कार्य हो रहे हैं, इसको भाजपाई नहीं पचा पा रहे हैं। मुद्दा विहीन भाजपाई अब गौठान में में जाकर झूठे एवं भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। पिछले दिनों सांसद विजय बघेल भाजपाइयों के साथ जामगांव आर क्षेत्र के कुछ गांवों के गौठान पहुंचे थे। इसे लेकर जनपद सदस्य एवं कांग्रेस नेता रूपचंद साहू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में धान की कटाई के बाद गौठान में जानवर ही नहीं रहते। वही फसल नहीं होने के कारण जानवर खुला में घूमते रहते हैं। भाजपाई गौठान में जाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का प्रयास कर रहे हैं। गौ माता की, छत्तीसगढ़ महतारी की असली सेवा भूपेश सरकार कर रही है।

 फेसबुक से जुड़े 

श्री साहू ने कहा कि गौठान से गांव की तरक्की का रास्ता खुल रहा है, गौठान में एक और जहां गांव के किसान गोबर बेचकर पैसा कमा रहे हैं वही उसी गोबर से महिला समूह विभिन्न उत्पाद के अलावा जैविक खाद बनाकर स्वलंबी हो रहे हैं। गांव गांव में हो रहे इस तरह के कार्य में महिला समूह के कई सदस्य जुड़ी हुई हैं जो कि अब आर्थिक रूप से संबल भी हो रहे हैं, यह सब भाजपा को नहीं दिख रहा है भाजपाई प्रदेश में अब मुद्दा विहीन हो गया है इस कारण इस तरह से ओछी राजनीति करने पर उतारू हो गई है।

जनपद सभापति रूपचंद साहू ने कहा कि सांसद विजय बघेल बताएं कि वह पाटन क्षेत्र में विकास के लिए क्या-क्या कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ भाषण बाजी करने व नेतागिरी करने से कुछ नहीं होता। धरातल पर काम भी करना पड़ता है, उन्होंने भूपेश सरकार के गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान योजना, स्वामी आत्मानंद विद्यालय योजना सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं की बखान करते हुए कहा कि इन सभी योजनाओं से गांव के किसान समृद्ध हो रहे हैं जिसे भाजपा ही नहीं बचा पा रहे हैं।

विज्ञापन 

पवन खंडेलवाल के साथ मारपीट का मामला, पुलिस अधीक्षक से हुई लिखित शिकायत

अम्लेश्वर 18 अक्टूबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के निवासी समाजसेवी पवन खंडेलवाल के साथ हुई, मारपीट का मामला। खंडेलवाल ने...

पूर्व में घोषित स्थानीय अवकाश में परिवर्तन ,01नवंबर के स्थान पर 12 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित

दुर्ग, 16 अक्टूबर / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सामान्य पुस्तक परिपत्र में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कैलेण्डर वर्ष 2024 के...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है