सतनामी समाज के विकास के लिए ज्ञान और विज्ञान को प्राथमिकता देना होगा
गुरू पूर्णिमा पर पचपेड़ी में गुरू आरती कर मनाया गया गुरू अमर दास जयंती
मुख्य अतिथि शिक्षादूत ने सतनामी समाज से सतगुरू के बताए मार्ग पर चलने कहा
माताओं ने गुरू आरती कर समाज में शिक्षा-संस्कार के साथ समाज विकास की संकल्पना रखी
भिलाई 3: गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार 3 जुलाई को पचपेड़ी में गुरू घासीदास जी के ज्येष्ठ पुत्र गुरू अमर दास जयंती का सादगी पूर्वक आयोजन किया गया। जहां गांव की माताओं ने श्रीफल, बंगला पान के साथ मालपुरा-खीर प्रसाद के साथ गुरू आरती प्रस्तुत करते हुए सत् गुरू से समस्त मानव समाज में शिक्षा-संस्कार के साथ समाज विकास की संकल्पना रखी ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से शिक्षादूत राजेन्द्र मारकण्डे ने कहा कि प्राचीन युग औजार से तथा मध्य काल हथियार से और अभी आधुनिक युग ज्ञान और विज्ञान से मानव समाज का विकास निहित हैं। इसलिए सत् गुरू के बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन में ज्ञान और विज्ञान को प्राथमिकता देते हुए मानव समाज के विकास करने पर जोर दिया।साथ ही बेटी-बेटा को समान रूप से शिक्षा संस्कार प्रदान करने, सर्व समाज के प्रति सम्मान को बनाए रखने, नशा व हिंसा से बचने तथा सत्य को मन वचन कर्म में अंगीकार करने उपस्थित लोगों से अपील किए।
इस दौरान उपस्थित अतिथियों को सफेद पगड़ी व श्रीफल भेंटकर सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में रमेश टंडन उपसरपंच असोगा, मूशन धृतलहरे समाजिक कार्यकर्ता सहित पचपेड़ी के समाजिक कार्यकर्ता पन्ना लाल भंडारी,पुनाराम खरे जी,खिलावन चतुर्वेदी जी होरीलाल खरे जी
खोमलाल कुर्रे अध्यक्ष बालाराम चतुर्वेदी उपाध्यक्ष डोमेन टण्डन कोषाध्यक्ष नन्दकुमार बन्जारे छड़ीदार ओमप्रकाश बन्जारे टोप सिंह देशलहरे श्रीमती उल्फी चतुर्वेदी श्रीमती मीना चतुर्वेदी श्रीमती देवकी माष्डले घासी चतुर्वेदी ईश्वर चतुर्वेदी
सहित बड़ी संख्या में संतजन उपस्थित रहे।