खेल तन और मन को स्वस्थ रखने के साथ साथ नाम और ऊंचाइयां भी देती है/हर्षा चंद्राकर

खेल तन और मन को स्वस्थ रखने के साथ साथ नाम और ऊंचाइयां भी देती है – हर्षा चंद्राकर

एडवेंचर क्लब झीट के बच्चों से मिली हर्षा चंद्राकर

पाटन. पाटन ब्लॉक एक ऐसा गांव जहाँ शाम होते ही आधा दर्जन से अधिक गांव के लगभग 150 बच्चे खो खो और वेतलिफ्टिंग का अभ्यास करने झीट गाँव के मैदान में आते है। यहा के खिलाडी खो खो और वेतलिफ्टिंग के विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिता जैसे स्कूल नेशनल गेम, ओपन नेशनल गेम, एक भारत श्रेष्ठ भारत, खेलो इंडिया यूथ गेम, यूनिवर्सिटी गेम मे भाग लिए इन प्रतियोगिता के मध्यम से अब तक लगभग 40-45 खिलाडियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे प्रतिनिधितव् किये है। हाल ही मे राज्य स्तरीय युवा उत्सव मे प्रथम स्थान भी प्राप्त किये है।

गौरतलब है की खेल एवम् युवा कल्याण विभाग दुर्ग के निर्देशानुशार एक महीने का ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है, इस प्रशिक्षण शिविर मे रविवार को खिलाडियों को उत्साहवर्धन करने के लिए भाजपा नेत्री एव जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर पहुंची, उन्होंने खिलाडियों से बातचीत करते हुए कहा कि झीट गांव खेल के छेत्र मे एक विशेष पहचान बना रही है, और खेल गांव बनने की ओर अग्रसर हो रही है, एक कहावत था कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब आज ये कहावत केवल कहावत ही रह गई है आज खेल में मेहनत करने वाले लोग कई ऊंचाइयों को छूकर अपने माँ बाप, गांव, जिला, प्रदेश और देश का नाम रौशन कर रहे है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में यहां से बड़े स्तर के खिलाड़ी जरूर होंगे, एडवेंचर क्लब के सभी प्रशिक्षकों को बधाई एवं धन्यवाद दिया कि वो अपने सारे कार्य को करते हुए रोजाना इन बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए समय निकालते है, सभी खिलाडियों को अभ्यास करने मे जो समस्या होती है उन परेशानियो से अवगत हुआ और जल्द हि उनकी समस्याओं को निराकरण करने की बात कही साथ ही सभी खिलाडियों के उज्ज्वल भविस्य के लिए शुभकामनाएं दी।

 फेसबुक से जुड़े 

इस अवसर पर मुख्य रूप से दुर्ग ज़िला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, पवन ठाकुर अध्यक्ष एडवेंचर क्लब, राजू साहू सांसद प्रतिनिधि एव समाजसेवी, धर्मेंद्र कौशिक पूर्व सरपंच, रविकांत कौशिक युवा नेता कोच भूपेश सिन्हा सहित राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधितव् करने वाले खिलाडी चंद्रदेव पटेल, भोजराम साहू, मनीष पाल, ओमकर कौशिक, तोमन लाल, प्रवीण ठाकुर, चेतन यादव, जितेंद्र कुमार, रामेश्वर प्रसाद, देवेश सार्वे, यशवंत यादव, टिकेंद्र पटेल, तरुण ठाकुर, विक्की ठाकुर, अमित कुमार, तिकेश् ठाकुर, शैलेंद्र कुमार, पवन कुमार, आदित्य सिन्हा, प्रीतम सिन्हा, सुमित सिन्हा, सुरेश पटेल, साहिल ठाकुर छवि विश्व कर्मा, कोमल सोनी, पोषण पटेल, शैलेंद् साहू, ऋषि पटेल, दीपक कुमार, वही बालिका वर्ग मे, संजना साहू, कीर्ति पाल, सरस्वती ठाकुर, लक्ष्मी पटेल, नामिता पाल, निकिता साहू, भावना साहू, ईशा यादव, तानिया यादव, रोहिणी साहू, ममता वैष्णव, देवकी यादव, योगेश्वरी उपस्थित थे।

रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

18 साल बाद पाटन में लौटी मीनाबजार की रौनक, योगेश निक्की भाले की पहल लाई रंग

* मीनाबजार से गुलजार हुआ पाटन, महिलाओं और युवाओं की उमड़ी भीड़... * अध्यक्ष की अभिनव सोच से पाटन में फिर सजा मीनाबजार, चारों ओर...

पाटन में मीना बाजार का हुआ शुभारंभ

* नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने किया पाटन नगर में मीना बाजार का हुआ शुभारंभ... * 6 जनवरी को पाटन रेस्ट हाउस के...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है