नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर में स्थित के. आई. टी ग्रुप ऑफ एजुकेशन में बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम।
अम्लेश्वर: माध्यमिक शिक्षा मंडल, छ. ग. द्वारा आयोजित दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हुऐ। जिसमें के.आई. टी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन, न.पा. परिषद्, अम्लेश्वर डीह, पाटन, दुर्ग में परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
कक्षा दसवीं में मोनिका साहू (89.5%), डेनियल गायकवाड़ (84.16%), गोमती साहू (83.66%), योगेश्वरी वर्मा (81.5%), कुणाल बंजारे (81%), कुलदीप सिंगौर (77.33%) उत्तीर्ण हुए।
वहीं कक्षा बारहवीं (मैथ्स, बायो, कॉमर्स संकाय) के छात्र शुभम (85%), तनु देवांगन (84.8%), तापस कुमार (82%) वैभव (82%), पूजा देवांगन (80.8%), चंदन साहू (80%), मोनिका साहू ((79.21%),लक्ष्मी यादव (78%), ज्योति साहू (77.8%), सिद्धार्थ (77.8%) के साथ उत्तीर्ण हुऐ। साथ ही साथ संस्थान के सभी अन्य विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुऐ। के.आई.टी. ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर यश साहू सर ने सभी विद्यार्थियों को उनके अच्छे परिणाम की बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए। साथ ही साथ अच्छे परिणाम का श्रेय विद्यार्थियों के मेहनत एवं संस्थान के सभी शिक्षको, मार्गदर्शको, अभिभावकों तथा स्कूल के शिक्षकों को दिया। और यह भी बताया की हमारी संस्थान में प्रतिवर्ष अनेक नि:शुल्क शैक्षणिक वर्ग का आयोजन करवाती है, जिसमे क्षेत्र और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से विद्यार्थी ऑनलाइन जुड़ कर अपने विषय सम्बंधित समस्याओं का समाधान पाते है। विद्यार्थियों को सदैव सबसे कम फीस में, अच्छी शिक्षा देने के लिए हम संकल्पित है।
शिक्षकगण सुरेंद्र यादव, रेशमी साहू, अभयराज भगत, छन्नू साहू, उर्वशी साहू, रितिक ठाकुर, खिलेश ठाकुर आदि ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई दिए।
न.पा.परिषद्, अम्लेश्वर के उपाध्यक्ष श्री उमेश साहू जी ने भी संस्थान को सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में ऐसे कोचिंग संस्थान का होना एक गर्व का विषय है। इससे क्षेत्र के हर वर्ग को विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल रही है। इस परिणाम के लिए श्री आशीष वर्मा जी (ओ.एस.डी, मुख्यमंत्री छ.ग. शासन), छ.ग. तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री संदीप साहू, प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री पवन साहू, प्रदेश साहू संघ, युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश साहू, आईटी प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश संगठन सचिव करण साहू, न. पा.परिषद अध्यक्ष सुश्री नंदनी पठारी, पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ. अश्वनी साहू ने संस्थान को बधाई दिए।