अमित शाह का छत्तीसगढ़ आना , कांग्रेस के लिए शुभ :- राकेश ठाकुर
दुर्ग। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गुरुवार को अपने दुर्ग दौरे के दौरान दिए गए कांग्रेस को उखाड़ फेंकने, सहित अन्य बयानों पर पलटवार करते हुवे किसान नेता एवं डायरेक्टर अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ शासन राकेश ठाकुर ने कहा है कि 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाटन सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में सभा आयोजित किया था जिसमें उन्होंने अबकी बार 65 पार का नारा दिया था लेकिन भाजपा 15 सीट पार नही कर पाया था और कांग्रेस ने 65 सीट पार करते हुवे 68 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज किया था अब आगामी कुछ माह में फिर विधानसभा चुनाव आने वाला है तो अमित शाह भाजपा कार्यकर्ताओं की छोटी मोटी सभा आयोजित कर अब छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की बात कर रहे है लेकिन सच्चाई तो यह है कि अमित शाह छत्तीसगढ़ आ कर जो भी बोलते है उनका विपरीत असर छत्तीसगढ़ में दिखाई देता है इसका साफ मतलब है कि छत्तीसगढ़ अब मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में पहले से और अधिक सीटों पर जीतकर पुनः सरकार बनाएगी वहीं भाजपा हवा-हवाई राजनीति करने के चक्कर में खुद छत्तीसगढ़ से उखड़ जाएगी।
श्री ठाकुर ने आगे कहा कि 15 साल छत्तीसगढ़ में राज करने वाली भाजपा छत्तीसगढ़ में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कदम पड़ने से 15 सीटों पर सिमट गई थी वहीं इस बार चुनावी समय मे फिर छत्तीसगढ़ आ कर अमित शाह भाजपा के सूपड़ा साफ करने की नींव रख कर गए है बाकी भाजपा को बर्बाद करने का कार्य अब कुछ दिनों बाद नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ कर करेंगे।



