ग्राम पंचायत ओदरागहन में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ सरपंच ने खोला मोर्चा उप तहसील कार्यालय जामगांव आर पहुंचा मामला।
रानीतराई : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ओदरागहन में अवैध निर्माण के ऊपर रोक लगाने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा उप तहसील कार्यालय पाटन में आवेदन प्रस्तुत किया गया है जिसे संज्ञान में लेते हुए नायाब तहसीलदार ने अवैध निर्माण पर स्थगन की कार्यवाही की गई है।आपको बता दें वही अतिक्रमणकारियों के द्वारा भी सरपंच के खिलाफ तहसील ऑफिस में आवेदन प्रस्तुत किया गया है आवेदक का कहना है कि वे अपने स्वयं के पैतृक जमीन पर निर्माण कर रहे हैं लेकिन सरपंच के द्वारा अवैध निर्माण करके रोक लगाया जा रहा है आवेदक ने आगे कहा है कि यदि अवैध निर्माण है तो अति शीघ्र जांच करने की मांग नायाब तहसीलदार से की गई है।
वही आवेदन कर्ता ने अन्य लोगों के द्वारा भी अवैध निर्माण किया जा रहा है जिस पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर भी तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
नायाब तहसीलदार जामगांव आर ने कहा है कि शीघ्र ही ओदरागहन जाकर मौके का जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी अभी पटवारी हड़ताल में है इस वजह से जांच नहीं हो पा रहा है जैसे ही जांच होता है सही तथ्य सामने आ जाएगी और अवैध निर्माण करने वाले के ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी।