अम्लेश्वर: छत्तीसगढ़ पर्यावरण समिति के द्वारा जन कल्याण हेतु लोगों को लगातार निशुल्क का पौधा वितरण कर रहे हैं कोई भी अवसर हो पर्यावरण समिति लोगों को पौधा उपलब्ध कराने में कभी पीछे नहीं हट रहा है चाहे वह कोई भी अवसर हो जिसकी जरूरत हो पर्यावरण समिति पौधा उपलब्ध करा रही है आम नागरिक को।
वही ना जाने क्यों बेधड़क पेड़ों की कटाई लकड़ी के दलालों के द्वारा लगातार किया जा रहा है चाहे वह किसान को लालच देकर हो या फिर बहला-फुसलाकर हो खेतों में लगे बेजुबान पेड़ों को लकड़ी के दलाल काटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं वही जिम्मेदार अधिकारी भी कान में घी डाल कर सोए हुए हैं किसी प्रकार की इन लकड़ी दलालों के उपर बड़ी कार्यवाही नहीं की जा रही है सबसे बड़ी बात यह है कि उन पेड़ों में प्रतिबंध पेड़ कौवा अर्जुन पेड़ की कटाई भी लगातार धड़ल्ले से किया जा रहा है जिस पर किसी भी प्रकार की रोक लगाने में विभाग असफल नजर आ रही है।करोना काल में लोगों को कितना ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई फिर भी लोग बेजुबान पेड़ों की कटाई पर रहम नहीं दिखाते।
पर्यावरण समिति के अध्यक्ष ने 20 जून को नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के उपाध्यक्ष उमेश कुमार साहू के घर गृह प्रवेश में एक पौधा देकर सम्मानित किया और पर्यावरण समिति के अध्यक्ष ने आए हुए मेहमानों से भी अपील की अपने घर पर खाली जगह पर एक पेड़ अवश्य लगाएं जिससे पर्यावरण सुधार हो सके और शुद्ध ऑक्सीजन हमें और आमजन को मिलता रहे।
इस अवसर पर उमेश साहू, उत्तम साहू, श्री सेवा राम साहू, पुरानिक साहू, रामाधार साहू, रायपुर नगर निगम वार्ड 31 शंकर नगर, पार्षद रोहित साहू, छ. ग. पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डाँ अश्वनी साहू, ओम प्रकाश साहू, व्यंकटेश साहू, मीडिया प्रभारी करण साहू सहित अन्य उपस्थित थे।