आशुतोष साहू बने फीडे आर्बिटर जनप्रतिनिधि सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

रानीतराई अंचल के आशुतोष साहू बने फीडे आर्बिटर ,

जिला एवम राज्य शतरंज संघ ,साहू समाज ने दी बधाई

पाटन : विश्व शतरंज महासंघ के दिशा निर्देशन में गत वर्ष फरवरी 2022 में कानपुर (उत्तरप्रदेश) में फीडे आर्बिटर की परीक्षा संपन्न हुई थी जिसमें छत्तीसगढ़ से पाटन विधानसभा रानीतराई अंचल के ग्राम असोगा निवासी होनहार युवा आशुतोष साहू वर्तमान निवास धमतरी ने शिरकत किया था।
राज्य शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमंत खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि फीडे आर्बिटर बन जाने के बाद राष्ट्रीय स्तर की कम से कम तीन रेटिंग शतरंज स्पर्धाओं में आर्बिटरशिप करते हुए तीन नार्म प्राप्त करना होता है तब जाकर विश्व शतरंज महासंघ (फीडे) यह टाइटल प्रदान करता है।उक्त टाइटल मैक्सिको में 4 अप्रैल को फीडे की हुई बैठक में इन्हे प्रदान किया गया । आशुतोष शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी है तथा देश- प्रदेश के कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में निर्णायक के दायित्व का निर्वहन कर चुके है। वर्तमान मे बेंगलौर की बड़ी कंपनी में कार्यरत है ।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

इनकी इस शानदार उपलब्धि पर राज्य शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी,सीनियर अंतर्राष्ट्रीय ऑर्बिटर अलंकार भिवगडे एवम जिला शतरंज संघ धमतरी के अध्यक्ष नीलम चद्राकर , संरक्षक विजय देवांगन,दीपक लखोटिया,कोषाध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष देवनाथ साहू,,सचिव डा भूपेंद्र साहू, सदस्य दयाराम साहू लोकेश पांडे, धमतरी विधायक श्रीमती रंजना दीपेंद्र साहू , पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमति रमशिला साहू, पूर्व विधायक डा दयाराम साहू, पिता देवनाथ साहू ज्ञानेश्वरी साहू ,बड़े पिता गंगादीन शेलेंद्री साहू, चाचा भाजपा नेता धनराज साहू ,सरपंच निर्मल जैन ,जैनेद्र गंजीर , दुर्ग जिला साहू संघ अध्यक्ष नंदलाल साहू , पाटन साहू समाज अध्यक्ष दिनेश साहू ,महासचिव खेमलाल साहू ,किशन हिरवानी, बलराम यादव , भेद प्रकाश वर्मा , टिकेंद्र वर्मा ,पंचराम प्यारी साहू ,देवकुमार जमुना साहू , अनुपम साहू ,प्रवीण साहू ,हेमंत साहू ,लोकेश साहू , झालेंद साहू , शीतल यादव ,बलराम वर्मा , हेमलाल साहू ,रिंकू वर्मा ,सतीश वर्मा, आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

विज्ञापन 

   

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर तक

दुर्ग, 06 सितम्बर 2024/ 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर 2024 तक दुर्ग-भिलाई में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी...

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रानीतराई में छग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

पाटन 07 सितंबर। रानीतराई में दक्षिणमुखी क्रीडा मंडल एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि भूपेश...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है