विकासखंड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला शिविर (द्वितीय चरण) का आयोजन ग्राम लिमतरा में संपन्न हुआ
कुम्हारी: विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में 23 सितंबर को आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संत कुमार टिकरिया उप सरपंच के कर कमलो से शिविर शुभारंभ कर शिविर प्रभारी डॉ रवि सिदार के मार्गदर्शन से शिविर संपन्न किया गया।जिसमें उपस्थित चिकित्सक डॉ. रूबी वासनिक, डॉ. अलका रागासे डॉ.तनुजा चंद्राकर डॉ.रुबी पंडित डॉ. अशोक कुमार पंडित एवं फार्मासिस्ट श्री .देव कुमार देवांगन श्री. सौरभ पांडे श्री तिलक बंछोर श्री.शालिग्राम वर्मा श्री.अखिलेश देशमुख श्री.अखिलेश साहू एवं गणेश्वरी ठाकुर श्रीमती योगिता वर्मा नेत्र अधिकारी श्री.सुधाकर मिश्रा, श्री.राजेश शर्मा आईएमओ रवि वर्मा एवम शुगर जांच हेतु शिवांगी साहू द्वारा शिविर कार्यक्रम संपन्न किया गया।
शिविर में कुल लाभार्थी 424 जिसमें नेत्र परीक्षण में 26 एवं मधुमेह परीक्षण में 16 रोगी पाए गए। शिविर में सुखिया निषाद 65 वर्ष एवं चिंताराम निषाद 65 वर्ष को मोतियाबिंद ऑपरेशन के पश्चात नि:शुल्कचश्मा का वितरण किया गया। साथ ही सभी रोगियों को नि:शुल्क आयुर्वेद औषधि प्रदान की गई एवं नि:शुल्क परामर्श दिया गया।