नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर में हुआ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ योजना का शुभारंभ 5 जुलाई को हुआ।
अम्लेश्वर: नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में आज मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल यूनिट का हुआ शुभारंभ।नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री नंदनी पठारी एवं उपाध्यक्ष उमेश कुमार साहू के द्वारा हरी झंडी दिखाकर अमलेश्वर नगर के विभिन्न वार्डों में एवं पालिका अंतर्गत आने वाले वार्ड ग्रामों में जैसे भोथली, मगरघटा, खुडमुड़ा के आम नागरिक मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का लाभ लेंगे।
आपको बता दें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लगातार स्वास्थ्य योजना के रूप में नगर पालिका ,नगर निगम ,नगर पंचायत सहित ग्रामों में हाट बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत लोगों को स्वास्थ्य लाभ छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दिया जा रहा है। आज इसी क्रम में नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में इसका शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में सभी पार्षद गण सहित नगर पालिका परिषद के सीएमओ श्री यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के युवा पार्षद धर्मेंद्र साहू ,अमृत राजपूत, अखिलेश्वर चक्रधारी, जीवनंदन वर्मा ,श्रीमती दुलारी साहू, द्रोपति निषाद ,श्रीमती ईश्वरी सोनकर, ममता नाग,कमला शर्मा, निर्मला साहू, गंगा राम निषाद ,विष्णु यादव ,नरेंद्र त्रिपाठी, प्रवीण चंद्राकर ,नेम प्रकाश भारती ,कल्याण साहू ,ओमकार घीघोड़े ,रूपनारायण सोनकर, शीतल सोनकर, हिमांशु शर्मा ,निर्मला साहू, कमला शर्मा सहित नगर के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।