अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान किसानों को बताएंगे क्या उनकी आय दोगुनी कब होगी।
पाटन: वृत्ताकार सेवा सहकारी समिति सेलुद के प्राधिकृत अध्यक्ष मोरध्वज साहू ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि शाह को छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान बताना चाहिए कि नोटबंदी से छत्तीसगढ़ की जनता को क्या फायदा हुआ ? दो हजार के नोट छापने का फैसला क्या सही था ? अगर फैसला सही था तो दो हजार के नोट क्यों बंद किये गए ? शाह यह भी बताएं कि छत्तीसगढ़ में रेल सुविधा क्यों कम की जा रही है ? ट्रेनें रद्द क्यों की जा रही है ? क्या उनके आगमन से ट्रेन सुविधाएं बढ़ेगी ?
श्री साहू ने आगे कहा कि अमित शाह को यह भी बताना चाहिए कि किसानों की आय दोगुना करने के लिए कौन से फैसले किये गए ? कीटनाशक दवाओं, कृषि उपकरणों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि करने का फैसला क्यों किया गया ? तीन काले कृषि कानून से किसानों को तंग करने वाली केंद्र सरकार अब विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को क्या कोई राहत देगी ? या सिर्फ जुमलेबाजी होती रहेगी ?
मोरध्वज साहू ने कहा कि सच ये है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 9 साल के कार्यकाल में जुमलेबाजी के सिवा कोई काम नहीं किया। अगर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव सामने देख वोटों की राजनीति करने आ रहे हैं, तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि छत्तीसगढ़ की जनता चुनावी हित साधने वालों की राजनीति को अच्छी तरह समझती भी है और ऐसे लोगों को करारा जवाब देना भी जानती है।